Difference between "When" and "While"
Difference between conjunction "When" and "While" दोस्तों आज हम इस Blog में When तथा While के प्रयोग में फर्क के बारे में पढ़ेंगे। When का मतलब होता है "जब" तथा While का मतलब "जब" और "जबकि" दोनों होता है। जैसे - 1. The students stood up when the teacher came. - जब शिक्षक आये तब सभी बच्चे खड़े हो गए। 2. While I was watching T.V., my mother was cooking. - जब मैं टी. वी. देख रहा था तब मेरी माँ खाना बना रही थी। उपरोक्त दोनों हिंदी के वाक्यों में "जब-तब" का प्रयोग हुआ है परन्तु English Translation में पहले sentence में When का तथा दूसरे sentence में While का प्रयोग हुआ है। When का प्रयोग किसी action के समाप्त होने के फलस्वरूप दूसरा कार्य ...