USE OF HAS / HAVE
Has / Have → पास है, रखता है, रखती है, रखते हैं
जिस वाक्य के अंत में पास है, रखता है, रखती है, रखते हैं हो, ऐसे वाक्यों को English में Translation करते समय Has / Have का प्रयोग करते है ︳
ऐसे वाक्यों से अपने पास कुछ होने या कुछ रखने का बोध होता है ︳
Has → He, She, It, Singular Noun तथा किसी एक नाम के साथ
Have → You, We, I, They, Plural Nouns तथा दो या दो से अधिक नामो के साथ
Note → ऐसे sentences को नेगेटिव में translate करते समय No तथा Not का प्रयोग होता है
जहाँ No का प्रयोग Plural Nouns या Uncountable Nouns के लिए होता है, वही Not का प्रयोग हम Singular Countable Noun के लिए करते है ︳
Not के साथ हमेशा A, An, Any या कोई Number Denoting Word जरूर प्रयोग होता है ︳
Not का प्रयोग भी Plural Nouns के लिए होता है जब उसके साथ कोई Number Denoting Word हो, जैसे -
दो, तीन, दस, सौ, पचास आदि
Rules ➠
Affirmative → Subject + has / have + other words.
E.g. राम के पास एक गाय है ︳ → Ram has a cow.
हमारे पास किताबें है ︳ → We have books.
राधा के पास एक छड़ी है ︳ → Radha has a stick.
Negative → Subject + has / have + no/not + other words.
E.g. राम के पास एक गाय नहीं है ︳→ Ram has not a cow.
हमारे पास किताबें नहीं है ︳ → We have no books.
राधा के पास चीनी नहीं है ︳ → Radha has no sugar.
Interrogative → Subject + has / have + no/not + other words?
E.g. क्या आपके पास समय है? → Have you time?
क्या मोहन के पास धन है? → Has Mohan money?
क्या हमारे पास पर्याप्त भोजन है? → Have we enough food?
Interrogative + Negative → Subject + has / have + no/not + other words?
E.g. क्या आपके पास दो गायें नहीं है? → Have you not two cows?
क्या मोहन के पास धन नहीं है? → Has Mohan no money?
क्या हमारे पास पर्याप्त भोजन नहीं है? → Have we no enough food?
अब जरा निम्नलिखित वाक्यों पर ध्यान दे
मुझे बुखार है ︳
गाय के चार पैर होते है ︳
मेरा एक भाई है ︳
उसकी एक आँख नहीं है ︳
उपरोक्त वाक्यों में भी Has / Have का ही प्रयोग होता है , जैसे
I have fever.
The cow has four feet.
I have a brother.
He has not an eye.
ऐसे वाक्यों में हम पास है नहीं बोलते या लिखते है, इससे Sentence का expression खराब होता
है ︳
कैसा लगेगा जब हम बोलेंगे मेरे पास बुखार है, गाय के पास चार पैर होते है, मेरे पास एक भाई नहीं है आदि?
उम्मीद करता हूँ की अब आपलोगो को Has / Have प्रयोग करने में कोई दिक्कत नहीं होगी︳
अगर इस Lesson को लेकर कोई दिक्कत है तो Comment Box में जरूर बताइयेगा ︳
धन्यवाद
Comments
Post a Comment