Difference between "When" and "While"
Difference between conjunction "When" and "While"
दोस्तों आज हम इस Blog में When तथा While के प्रयोग में फर्क के बारे में पढ़ेंगे।
When का मतलब होता है "जब" तथा While का मतलब "जब" और "जबकि" दोनों होता है। जैसे -
1. The students stood up when the teacher came. - जब शिक्षक आये तब सभी बच्चे खड़े हो गए।
2. While I was watching T.V., my mother was cooking. - जब मैं टी. वी. देख रहा था तब मेरी माँ खाना बना रही थी।
उपरोक्त दोनों हिंदी के वाक्यों में "जब-तब" का प्रयोग हुआ है परन्तु English Translation में पहले sentence में When का तथा दूसरे sentence में While का प्रयोग हुआ है।
When का प्रयोग किसी action के समाप्त होने के फलस्वरूप दूसरा कार्य हो, तो होता है।
उदाहरण के लिए हम पहला वाक्य "जब शिक्षक आये तब सभी बच्चे खड़े हो गए।" को लेते है। इस वाक्य में पहले "शिक्षक आये" और उसके फलस्वरूप बाद में "बच्चे खड़े हुए"। अतः हमने इस वाक्य का translation करते समय When का प्रयोग किया।
जबकि While का प्रयोग एक ही समय में दो कार्यो के साथ-साथ होने का बोध कराने के लिए होता है।
उदाहरण के लिए हम दूसरा वाक्य "जब मैं टी. वी. देख रहा था तब मेरी माँ खाना बना रही थी।" को लेते है। इस वाक्य में "टी. वी. देखना" तथा "खाना बनाना" दोनों कार्य एक साथ हो रहें हैं। अतः हमने इस वाक्य का translation बनाते समय While का प्रयोग किया है।
इसके अलावा
Test yourself
- I'll go home.............it stops raining.
- She went out.........her father called her.
- Kiran is in Mumbai...........her brother is in Bhopal.
- She played cricket..........she was sixteen years old.
- My brother was laughing..........I was crying.
- The farmers will plough the field .................. it rains.
- ............my mother watches T.V., I play games on mobile.
- Make hay...........the sun shines.
- .............there is no work, there is poverty.
- ..............I heard a sound, I ran away.
Comments
Post a Comment