TRANSITIVE AND INTRANSITIVE VERBS


 

दोस्तों, आज के Blog में हम Transitive और Intransitive Verbs के बारे में पढ़ेंगे। 

Transitive Verb को हम हिंदी में "सकर्मक क्रिया" तथा Intransitive Verb को "अकर्मक क्रिया" कहते है। 

Transitive Verb को अपना अर्थ स्पष्ट करने के लिए object की आवश्यकता होती है। अर्थात ऐसा verb जो object के बिना अपना अर्थ स्पष्ट नहीं कर पाता है, Transitive Verb कहलाता है। जैसे -

He gave me a pen.
She is making tea.
The police caught the thieves.
I will kill you.

उपरोक्त sentences में gave, making, caught तथा kill Transitive Verbs है, क्योकि इनके बाद Objects me, tea, the thieves तथा you का प्रयोग हुआ है। 

मान लीजिये की हम सिर्फ She is making लिखते है जिसका अर्थ हुआ "वह बना रही है।" यह वाक्य अधूरा लग रहा है। अतः हमे object का प्रयोग करना पड़ता है। 

Note - What? अथवा Whom? लगा कर प्रश्न करने पर जो उत्तर प्राप्त होता है, वह object होता है तथा उस वाक्य का verb, Transitive होता है। जैसे - 

She is making tea. (वह चाय बना रही है।) - क्या बना रही है ? उत्तर होगा - चाय 
तो इस sentence में "tea" object है तथा इस sentence में प्रयुक्त verb "making" Transitive Verb है। 

किसी-किसी sentence में दो ऑब्जेक्ट होते है या फिर हम कह सकते है कि कुछ ऐसे transitive verbs होते है जो दो object लेते है। जैसे -

She gave me an apple.
Ho told you the truth.
The teacher teaches English to her.

उपरोक्त sentences में दो object का use हुआ है, जिसे हम Direct या Indirect object कहते है। 

व्यक्ति सूचक शब्द को Indirect object तथा वस्तु सूचक शब्द को Direct object कहते है। 
me, you, her - Indirect object
apple, truth, English - Direct object

Note - यदि किसी sentence में Indirect तथा Direct दोनों object का प्रयोग हुआ हो, तो पहले Indirect object और उसके बाद Direct object का प्रयोग करते है। अगर Direct object का प्रयोग पहले करना हो तो Indirect object के पहले to या for का प्रयोग करते है। जैसे -

The teacher teaches her English.
The teacher teaches English to her.

अब हम बात करते है Intransitive Verb की। 

Intransitive Verb को अपना अर्थ स्पष्ट करने के लिए किसी object की आवश्यकता नहीं होती अर्थात ऐसा verb जिसे अपना अर्थ स्पष्ट करने के लिए object की आवश्यकता नहीं होती उसे Intransitive Verb कहते है। जैसे -

He laughs.
You run daily.
She goes to market.

Comments

Popular posts from this blog

10 Useful and Important Words with Meaning, Synonyms, Antonyms and Examples

WH Questions

CAUSATIVE VERBS