CAUSATIVE VERBS



Causative Verbs

दोस्तों, आज इस Blog में हम Causative Verbs के बारे में पढ़ेंगे। 

Causative Verbs  का मतलब होता है "प्रेरणार्थक क्रियाएँ"।

अर्थात ऐसी क्रियाएँ जो कर्ता खुद नहीं करता है परन्तु उसमे भाग लेता है तथा कार्य दूसरे की सहायता से होता है। 
उदाहरण के लिए निम्न वाक्यों को देखते है -
1. तुम हँसते हो। - इस वाक्य में "तुम" कर्ता है और क्रिया भी वही कर रहा है अर्थात इस वाक्य में "हँसना" Causative verb नहीं है। 

2. तुम मुझे हँसाते हो। - इस वाक्य में भी "तुम" कर्ता है परन्तु क्रिया वह नहीं कर रहा है बल्कि क्रिया करवा रहा है। तो इस वाक्य में "हँसना" Causative verb" है। 

प्रेरणार्थक क्रियाओं वाले वाक्यों का translation निम्न प्रकार से करते है -

Subject + make (according to tense) + object + first form of verb (without to)

Examples-

वह बच्चों को सुला रही है। - She is making the children sleep.
तुम हमेशा मुझे रुलाती हो। - You always make me cry.
रोहित ने उसे क्यों नचवाया ? - Why did Rohit make her dance?
वह तो मुर्दो को भी हँसा देगा। - He will make even the corpse laugh.

ध्यान रहे ऐसे वाक्यों में make ही Main Verb होता है, अतः Tense के अनुसार make में बदलाव होंगे। 

अब हम एक और प्रेरणार्थक क्रिया के रूप के बारे में चर्चा करेंगे, जिसका अनुवाद get या have का प्रयोग करके बनाया जाता है। जैसे - 
"मैंने बाल कटवाया।"
"वह नालों की सफाई करवाता है।"

उपरोक्त वाक्यों में साफ पता चल रहा है की कार्य बिल्कुल दूसरे के द्वारा हो रहा है और कर्ता उसमे भाग भी नहीं ले रहा है, वह सिर्फ प्रेरणा दे रहा है।

ऐसे वाक्यों का translation निम्न प्रकार से करते है -

Subject + get/have (according to tense) + object + third form of verb

Examples-

मैंने बाल कटवाया। - I got my hair cut. / I had my hair cut.
वह नालो की सफाई करवाता है। - He gets the drains cleaned. / He has the drains cleaned.
शाहजहाँ ने ताजमहल बनवाया। - Shahjahan got the tajmahal built. / Shahjahan had the tajmahal built.
मैं तुम्हारा काम करवा दूँगा। - I will get your work done. / I will have your work done.

Test Yourself

Translate the followings into English.
  1. मैंने उसे पेड़ पर चढ़ाया। 
  2. वह कमरे में झाड़ू लगवा रहा है। 
  3. नेताजी ने सड़क नहीं बनवाया है। 
  4. मोहन ने मुझे रुलाया। 
  5. रोगी को सुलाया नहीं गया। 
  6. वहाँ लँगड़ो को भी दौड़ाया जाता है। 
  7. मैं एक तस्वीर बनवाऊँगा। 
  8. वह मशीन की मरम्मत करवा रहा है। 
  9. मैंने तुम्हे कब पिटवाया ?
  10. हमलोग घर को दुल्हन की तरह सजवा रहे थे। 

Comments

Popular posts from this blog

10 Useful and Important Words with Meaning, Synonyms, Antonyms and Examples

WH Questions