CAUSATIVE VERBS
Causative Verbs
दोस्तों, आज इस Blog में हम Causative Verbs के बारे में पढ़ेंगे।
Causative Verbs का मतलब होता है "प्रेरणार्थक क्रियाएँ"।
2. तुम मुझे हँसाते हो। - इस वाक्य में भी "तुम" कर्ता है परन्तु क्रिया वह नहीं कर रहा है बल्कि क्रिया करवा रहा है। तो इस वाक्य में "हँसना" Causative verb" है।
प्रेरणार्थक क्रियाओं वाले वाक्यों का translation निम्न प्रकार से करते है -
Subject + make (according to tense) + object + first form of verb (without to)
Examples-
ध्यान रहे ऐसे वाक्यों में make ही Main Verb होता है, अतः Tense के अनुसार make में बदलाव होंगे।
उपरोक्त वाक्यों में साफ पता चल रहा है की कार्य बिल्कुल दूसरे के द्वारा हो रहा है और कर्ता उसमे भाग भी नहीं ले रहा है, वह सिर्फ प्रेरणा दे रहा है।
ऐसे वाक्यों का translation निम्न प्रकार से करते है -
Subject + get/have (according to tense) + object + third form of verb
Examples-
Test Yourself
- मैंने उसे पेड़ पर चढ़ाया।
- वह कमरे में झाड़ू लगवा रहा है।
- नेताजी ने सड़क नहीं बनवाया है।
- मोहन ने मुझे रुलाया।
- रोगी को सुलाया नहीं गया।
- वहाँ लँगड़ो को भी दौड़ाया जाता है।
- मैं एक तस्वीर बनवाऊँगा।
- वह मशीन की मरम्मत करवा रहा है।
- मैंने तुम्हे कब पिटवाया ?
- हमलोग घर को दुल्हन की तरह सजवा रहे थे।
Comments
Post a Comment