Posts

Showing posts with the label Use of Has/Have

USE OF WILL / SHALL + HAVE

Image
WILL / SHALL + HAVE → पास होगा, रखता होगा, रखता होगी आदि।   दोस्तों पिछले Post में अपने Has / Have तथा Had का प्रयोग पढ़ा होगा, अगर नहीं तो आप पहले पोस्ट को पढ़ो।  निचे link पर Click करे।  Use of Has / Have   Use of Had   Will / Shall + Have, Has / Have का Future है।  जब भविष्य में हमारे पास कुछ रखने का बोध होता है तब हम Will / Shall + Have का प्रयोग करते है।  Will      →  He, She, It, They, You, Singular or Plural Nouns के साथ  Shall     → I और We के साथ  Rules ➠ 1     Affirmative  -  Subject + will/shall + have + other words .                  मेरे पास एक घर होगा।                  →       I shall have a house.                  तुम्हारे पास नौकर होंगे।                 →    ...

USE OF HAS / HAVE

Has / Have → पास है, रखता है, रखती है, रखते हैं  जिस वाक्य के अंत में  पास है, रखता है, रखती है, रखते हैं  हो, ऐसे वाक्यों को English में Translation करते समय  Has / Have  का प्रयोग करते है ︳ ऐसे वाक्यों से अपने पास कुछ होने या कुछ रखने का बोध होता है ︳   Has → He, She, It, Singular Noun तथा किसी एक नाम के साथ  Have → You, We, I, They, Plural Nouns तथा दो या दो से अधिक नामो के साथ  Note  → ऐसे sentences को नेगेटिव में translate करते समय No तथा Not का प्रयोग होता है    जहाँ No का प्रयोग Plural Nouns या Uncountable Nouns के लिए होता है, वही Not का प्रयोग हम Singular Countable  Noun के लिए करते है ︳ Not  के साथ हमेशा A, An, Any या कोई Number Denoting Word जरूर प्रयोग होता है ︳ Not का प्रयोग भी Plural Nouns के लिए होता है जब उसके साथ कोई Number Denoting Word हो, जैसे - दो, तीन, दस, सौ, पचास आदि  Rules ➠ Affirmative → Subject + has / have + other words. E.g.       राम के पास एक गाय है ︳   ...