USE OF WILL / SHALL + HAVE
WILL / SHALL + HAVE → पास होगा, रखता होगा, रखता होगी आदि।
दोस्तों पिछले Post में अपने Has / Have तथा Had का प्रयोग पढ़ा होगा, अगर नहीं तो आप पहले पोस्ट को पढ़ो। निचे link पर Click करे।
Will / Shall + Have, Has / Have का Future है।
जब भविष्य में हमारे पास कुछ रखने का बोध होता है तब हम Will / Shall + Have का प्रयोग करते है।
Will → He, She, It, They, You, Singular or Plural Nouns के साथ
Shall → I और We के साथ
Rules ➠
1 Affirmative - Subject + will/shall + have + other words.
मेरे पास एक घर होगा। → I shall have a house.
तुम्हारे पास नौकर होंगे। → You will have servants.
हम सब को सरकारी नौकरी मिलेगी। → We will have government jobs.
2 Negative - Subject + will/shall + not + have +other words.
उसे खजाना नहीं मिलेगा। → He will not have treasure.
राधा को बच्चे नहीं होंगे। → Radha will not have babies.
तुम्हे बुखार नहीं होगा। → You will not have fever.
3 Interrogative - Will /Shall + Subject + have + other words + ?
क्या तुम्हारे पास समय होगा ? → Will you have time?
क्या राधा को अच्छा पति मिलेगा ? → Will Radha have a good husband?
क्या हमें नौकरी मिलेगी ? → Will we have jobs?
4 Interrogative + Negative - Will / Shall + Subject + not + have + other words + ?
क्या उसे खाना नहीं मिलेगा ? → Will he not have food?
क्या बच्चो को गेंद नहीं मिलेगी ? → Will the children not have the ball?
क्या आपके पास समय नहीं होगा ? → Will you not have time?
5 WH Question - WH Word + will / shall + Subject + have + other words + ?
मुझे इनाम क्यों नहीं मिलेगा ? → Why shall I not have the prize?
बच्चो को कैसे शिक्षा मिलेगी ? → How will the children have education?
तुम्हारे पास कब समय होगा ? → When will you have time?
दोस्तों इस lesson में Got का भी प्रयोग होता है। परन्तु उसे हम बाद में पढ़ेंगे। अभी हम आसान आसान तरीके वाले Rules को Follow कर रहें है।
Comment करके जरूर बताईयेगा की आपको ये post कैसा लगा।
धन्यवाद

Comments
Post a Comment