USE OF IS / ARE / AM
IS/ ARE/ AM - हैं , हूँ , हो , होता है , होती है , होते है |
जिस हिंदी वाक्य के अंत में, हैं , हूँ , हो , होता है , होती है , होते है | हो तथा किसी क्रिया का बोध ना हो, उस वाक्य को English में translation करते समय IS/ ARE/ AM का प्रयोग करते हैं
IS - He, She, It, कोई एक नाम या Singular Noun के साथ
Are - You, We, They, दो या दो से अधिक नाम या Plural Noun के साथ
Am - I के साथ
Rules :-
1 Affirmative - Subject + is/are/am+other words.
राम एक किसान है - Ram is a farmer.
तुम सभी छात्र हो - You are students.
मैं अमीर हूँ - I am rich.
2 Negative - Subject + is/are/am + not +other words.
राम एक किसान नहीं है - Ram is not a farmer.
तुम सभी छात्र नहीं हो - You are not students.
मैं अमीर नहीं हूँ - I am not rich.
3 Interrogative - Is/Are/Am+ Subject + other words + ?
क्या राम एक किसान है? - Is Ram a farmer?
क्या तुम सभी छात्र हो? - Are you students?
क्या मैं अमीर हूँ? - Am I rich?
4 Interrogative + Negative - Is/Are/Am+ Subject + not + other words + ?
क्या राम एक किसान नहीं है? - Is Ram not a farmer?
क्या तुम सभी छात्र नहीं हो? - Are you not students?
क्या मैं अमीर नहीं हूँ? - Am I not rich?
5 WH Question - WH Word + is/are/am+ Subject + other words + ?
राम क्यों दुःखी है ? - Why is Ram sad?
तुम कैसे खुश हो ? - How are you happy?
वह कब दुःखी होती है ?- When is she sad?
मै आशा करता हूँ की आपलोगो को ये पोस्ट पसंद आया होगा, अगर हाँ तो इसे Share जरूर करे
धन्यवाद
Comments
Post a Comment