USE OF WILL / SHALL + BE
WILL / SHALL + BE → बनेगा, बनेगी, बनेंगे, होगा, होगी, होंगे, रहेगा, रहेगी, रहेंगे
जिस वाक्य के अंत में बनेगा, बनेगी, बनेंगे, होगा, होगी, होंगे, रहेगा, रहेगी, रहेंगे हो तथा किसी क्रिया या कार्य का बोध न हो तो हम WILL / SHALL + BE का प्रयोग करते है ︳
Will → He, She, It, They, You, Singular or Plural Nouns के साथ
Shall → I और We के साथ
Note ⇒Will और Shall Modal Verbs हैं, इनके साथ Be का प्रयोग करके Futute Tense के बिना क्रिया वाले वाक्यों का English Translation किया जाता हैं ︳
Rules ➠
1 Affirmative - Subject + will/shall + be + other words.
वह प्रधानमंत्री बनेगा ︳ → He will be the prime minister.
तुम दुखी रहोगे ︳ → you will be sad.
करण और अर्जुन दोस्त रहेंगे ︳ → Karan and Arjun will be friends.
2 Negative - Subject + will/shall + not + be +other words.
वह प्रधानमंत्री नहीं बनेगा ︳ → He will not be the prime minister.
तुम दुखी नहीं रहोगे ︳ → You will not be sad.
करण और अर्जुन दोस्त नहीं रहेंगे ︳ → Karan and Arjun will not be friends.
3 Interrogative - Will /Shall + Subject + be + other words + ?
क्या वह प्रधानमंत्री बनेगा?︳ → Will he be the prime minister?
क्या तुम दुखी रहोगे? → Will you be sad?
क्या करण और अर्जुन दोस्त रहेंगे? → Will Karan and Arjun be friends?
4 Interrogative + Negative - Will / Shall + Subject + not + be + other words + ?
क्या वह प्रधानमंत्री नहीं बनेगा? → Will he not be the prime minister?
क्या तुम दुखी नहीं रहोगे? → Will you not be sad?
क्या करण और अर्जुन दोस्त नहीं रहेंगे? → Will Karan and Arjun not be friends?
5 WH Question - WH Word + was / were + Subject + other words + ?
तुम कब डॉक्टर बनोगे ? → When will you be a doctor?
रीता क्यों गरीब रहेगी ? → Why will Rita be poor?
हमलोग कैसे अमीर बनेंगे ? → When will we be rich?
Note ⇶ आजकल Spoken English में Shall का प्रयोग नहीं होता है ︳क्युकी Shall से Possibility का बोध होता है, जो शायद का अर्थ देता है ︳अतः हम English बोलते समय सभी subjects के साथ Will का प्रयोग करते है ︳
मै आशा करता हूँ की आपलोगो को ये पोस्ट पसंद आया होगा, अगर हाँ तो इसे Share जरूर करे
धन्यवाद
Comments
Post a Comment