Sentence / Kinds of the Sentence
Sentence / Kinds of the Sentence
Sentence किसे कहते है ?
शब्दों का वैसा मेल जिससे पूर्ण अर्थ प्रकट हो, उसे Sentence (वाक्य) कहते है।
जैसे → Ram has a book.
Where are you going?
Parts of the Sentences
Sentence के दो भाग होते है।
1. Subject (कर्ता)
शब्द या शब्द-समूह जिसके बारे में कुछ कहा जाये Subject कहलाता है।
जैसे → You are a boy.
India is our motherland.
The king of Nepal was kind.
Rekha is my sister.
उपरोक्त वाक्यों में क्रमशः You, India, The king of Nepal तथा Rekha सभी Subject है।
2. Predicate (विधेय)
कर्ता के विषय में जो कुछ कहा जाये उसे Predicate कहते है। यानि किसी Sentence में Subject को छोड़कर बाकि सभी शब्द-समूह Predicate कहलाते है।
जैसे → You are a boy.
India is our motherland.
The king of Nepal was kind.
Rekha is my sister.
उपरोक्त वाक्यों में क्रमशः are a boy, is our motherland, was kind तथा is my sister सभी Predicate है।
Kinds of the Sentences
A. Conventional Classification
परम्परागत अंग्रेजी व्याकरण के अनुसार वाक्य के निम्नलिखित पाँच भेद होते है।
1. Assertive Sentence (विधिसूचक वाक्य)
2. Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
3. Imperative Sentence (आदेशात्मक वाक्य)
4. Optative Sentence (इच्छाबोधक वाक्य)
5. Exclamatory Sentence (विस्मयादिबोधक वाक्य)
1. Assertive Sentence (विधिसूचक वाक्य)
ऐसे वाक्य जो किसी कथन को व्यक्त करते है यानि ऐसे वाक्य जिनसे कुछ बताने, कहने का बोध हो, उन्हें हम विधिसूचक वाक्य कहते है। जैसे →
The sun rises in the east.
Ram is a good boy.
My teacher asked me to do homework daily.
उपरोक्त वाक्यों से कुछ बताने या कहने का बोध हो रहा है अतः ये वाक्य Assertive है।
Note 👉 Assertive Sentence किसी Noun या Pronoun से शुरू होता है तथा उसके अंत में Full Stop (.) लगता है।
2. Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
ऐसे वाक्य जिनसे प्रश्न पूछने का बोध होता है, यानि जिन वाक्यों का प्रयोग प्रश्न पूछने में होता है, उन्हें प्रश्नवाचक वाक्य\कहते है। जैसे →
What is your name?
What is your name?
Who is your English teacher?
Are you not a good student?
Can you see without eyes?
उपरोक्त वाक्यों से प्रश्न पूछने का बोध हो रहा है, अतः ये वाक्य Interrogative है।
Note 👉 Interrogative Sentence किसी Helping Verb या Wh Question Word से शुरू होता है तथा उसके अंत में Question Mark (?) लगता है।
3. Imperative Sentence (आदेशात्मक वाक्य)
ऐसे वाक्य जिनसे आज्ञा (command), आदेश (order), अनुरोध (request) या सलाह (advice) का बोध हो, उन्हें आदेशात्मक वाक्य कहते है। जैसे →
Bring a chair.
Please help me.
Take medicine.
उपरोक्त वाक्यों से आज्ञा (command), आदेश (order), अनुरोध (request) या सलाह (advice) का बोध हो रहा है, अतः ये वाक्य Imperative है।
Note 👉 Imperative Sentence किसी Verb से शुरू होता है तथा उसके अंत में Full Stop (.) लगता है।
4. Optative Sentence (इच्छाबोधक वाक्य)
ऐसे वाक्य जिनसे शाप (curse), आशीर्वाद (blessing), प्रार्थना (prayer) या इच्छा (wish) का बोध होता है, उन्हें हम इच्छाबोधक वाक्य कहते है। जैसे →
May he die!
May you live long!
May God help you!
उपरोक्त वाक्यों से शाप (curse), आशीर्वाद (blessing), प्रार्थना (prayer) या इच्छा (wish) का बोध हो रहा है, अतः ये वाक्य Optative है।
Note 👉 Optative Sentence, May से शुरू होता है तथा उसके अंत में Exclamation Mark (!) लगता है।
5. Exclamatory Sentence (विस्मयादिबोधक वाक्य)
जिस वाक्य से मनः आवेग जैसे - हर्ष, शोक, आश्चर्य, घृणा, प्रशंसा की तीव्र अभिव्यक्ति (Sudden or strong feeling) हो, यानि अचानक से ख़ुशी, आश्चर्य, घृणा, प्रशंसा को व्यक्त करने के लिए Exclamatory Sentence का प्रयोग करते है। जैसे →
How lovely!
Alas! I am ruined.
How dark the night is!
How disgusting!
Well-done! Rahul.
Note 👉 Exclamatory Sentence, Interjection से शुरू होता है या How, What से शरू होता है तथा इसके अंत में भी Exclamation Mark (!) लगता है।
पाँचो प्रकार के वाक्य Affirmative तथा Negative दोनों form में रह सकते है।
Affirmative (स्वीकारात्मक)→ वह वाक्य जिससे स्वीकारने का बोध हो।
जैसे → You are my friend. She speaks English.
Negative (नकारात्मक)→ वह वाक्य जिससे नकारने का बोध हो।
जैसे → You are not my friend. She does not speak English.
Affirmative | Negative | |
Assertive | He is going to Patna. | He is not going to Patna. |
Interrogative | Is he a student? | Is he not a student? |
Imperative | Go there. | Don't go there. |
Optative | May he die! | May he not die! |
Exclamatory | How tall you are! | Aren't you very tall? |
Interrogative Sentence दो प्रकार के होते है।
1. Helping Verb (सहायक क्रिया) से प्रारम्भ होनेवाले जिनका उत्तर Yes या No में दिया जा सकता है
जैसे → Is he a student?
Can you speak English fluently?
Did you see him?
2. WH Word से प्रारम्भ होनेवाले जिसे WH question कहा जाता है।
जैसे → What is your name?
Where are you going?
What did you tell him?
B. Modern Classification
आधुनिक अंग्रेजी व्याकरण के अनुसार Sentence के चार भेद होते है।
1. Statements → Assertive
2. Questions → Interrogative
3. Commands → Imperative
4. Exclamations → Optative & Exclamatory
Comments
Post a Comment