ARTICLES (A, AN, THE)
ARTICLES
A, An, The को Articles कहा जाता है।
सामान्यतः इनका प्रयोग Noun के पहले होता है।
A, An का शाब्दिक अर्थ "एक, कोई" होता है, परन्तु The का कोई अर्थ नहीं होता है।
Articles दो प्रकार के होते है।
➽ INDEFINITE ARTICLE.
➽ DEFINITE ARTICLE.
इसे भी पढ़े Rules for making Singular into Plural
➽ INDEFINITE ARTICLE → इसका प्रयोग ऐसे Nouns के पहले होता है, जिसके बारे में पहले से कोई जानकारी न हो।
Example → There was a king. (एक / कोई राजा था। )
I have a cow. (मेरे पास एक / कोई गाय है। )
➽ DEFINITE ARTICLE → इसका प्रयोग निश्चित Nouns के पहले होता है, जिसके बारे में पहले से कोई जानकारी हो।
Example → The cow is black. (गाय काली है। )
The king of Nepal was benevolent. (नेपाल के राजा परोपकारी थे। )
USE OF ARTICLES
किसी भी Word के पहले A/An का प्रयोग करने से पहले यह जानना आवश्यक है कि उस Word का First Letter कौन - सा है तथा First Letter का First Sound क्या है ? First Letter, First Sound को जाने बिना A/An का प्रयोग करने से गलती होने की सम्भावना बढ़ जाती है। इस गलती से बचने के लिए यह आवश्यक है कि आप English Letters और उसके Sound को जाने।
USE OF 'A'
➤ 'A' का प्रयोग वैसे Singular Countable Noun के पहले होता है जिसका First Letter हिंदी में लिखने पर हिंदी का व्यंजन वर्ण हो। जैसे →
He is a player. (प्लेयर)
She is a girl. (गर्ल)
➤ यदि Singular Countable Noun के पहले Adjective का प्रयोग हुआ हो और Adjective का First Letter हिंदी में लिखने पर हिंदी का व्यंजन वर्ण हो, तो Article 'A' का प्रयोग Adjective के पहले होगा। जैसे →
He is a good (गुड) player.
She is a beautiful (ब्यूटीफुल) girl.
➤ यदि Singular Countable Noun के पहले Adjective का प्रयोग हुआ हो और Adjective के पहले Adverb का प्रयोग हुआ हो एवं Adverb का First Letter हिंदी में लिखने पर हिंदी का व्यंजन वर्ण हो, तो Article 'A' का प्रयोग Adverb के पहले होगा। जैसे →
This is a very (वैरी) long tree.
इसे भी पढ़े Where to use "Is/Are/Am"
USE OF 'An'
➤ जिस Singular Countable Noun का First Letter हिंदी में लिखने पर हिंदी का स्वर वर्ण हो, उसके पहले Article 'An' का प्रयोग होता है। जैसे →
The cow is an animal. (एनिमल)
It is an orange. (ऑरेंज)
➤ यदि Singular Countable Noun के पहले Adjective का प्रयोग हुआ हो और Adjective का First Letter हिंदी में लिखने पर हिंदी का स्वर वर्ण हो, तो Article 'An' का प्रयोग Adjective के पहले होगा। जैसे →
He is an ugly (अग्ली) man.
She is an honest (ऑनेस्ट) girl.
➤ ऐसा शब्द जो Consonant से शुरू हुआ हो, लेकिन उसका उच्चारण हिंदी का स्वर वर्ण हो, तो उसके पहले Article 'An' का प्रयोग होता है। जैसे →
My brother is an F.O. (एफ)
Mr. Gupta is an M.L.A. (एम)
Video देखे
NOTE➠
1. A/An के प्रयोग में किसी शब्द का Written Form नहीं बल्कि Spoken Form महत्वपूर्ण होता है। जैसे →
It is an orange.
He is a one-eyed man.
ऊपर के दोनों वाक्यों में O से शुरू होने वाले शब्द है, परन्तु Orange के आगे An का प्रयोग हुआ है, क्युकी इसके उच्चारण का पहला अक्षर हिंदी का स्वर वर्ण (ऑ) है, जबकि One के A का प्रयोग हुआ है क्युकी इसके उच्चारण का पहला अक्षर हिंदी का व्यंजन वर्ण (व) है।
2. अगर Noun Plural Number में हो तो A / An का प्रयोग नहीं किया जाता है।
USE OF 'The'
➤ अगर कोई Singular Countable Noun, Sentence में पहली बार आता है, तो उसके पहले A /An का प्रयोग किया जाता है। अगर वही Noun दूसरी या तीसरी बार आता है, तो उसके पहले The का प्रयोग किया जाता है। जैसे →
I bought a book. The book is costly.
This is an apple. The apple is sweet.
➤ अगर Singular Countable Noun से पूरी जाती का बोध हो, तो A /An या The का प्रयोग किया जाता है। A /An का प्रयोग किया जाये या The का, इससे वाक्य के अर्थ में कोई अंतर नहीं आता है। जैसे →
The cow is gentle. गाय सीधी होती है। (पूरी गाय जाति का बोध)
A cow is gentle. गाय सीधी होती है। (पूरी गाय जाति का बोध)
➤ Superlative Degree के पहले The का प्रयोग किया जाता है।
Ashoka was the greatest king of all.
Annu is the best girl in the class.
➤ जब Adjective का प्रयोग Noun की तरह हो तब उसके पहले The का प्रयोग किया जाता है।
The rich should help the poor.
The old should be respected.
➤ वैज्ञानिक अविष्कारों के पहले The का प्रयोग किया जाता है।
Who invented the bicycle?
The television is a gift of science.
➤ शरीर के अंगो के नाम के पहले The का प्रयोग होता है।
He hit me in the face.
The brain is an important part of our body.
➤ वाद्य यंत्रो (Musical Instruments) के नाम के पहले The का प्रयोग किया जाता है।
I know how to play the guitar.
Can you play the harmonium?
➤ पदनाम के पहले The का प्रयोग होता है।
The Principal is out of station,
I want to see the manager.
➤ The का प्रयोग Proper Noun के पहले होता है, यदि किसी व्यक्ति से समान गुण या स्वभाव वाले दूसरे व्यक्ति का बोध हो।
He is the Tendulkar of our team. वह हमारी टीम का तेंदुलकर है। यानि तेंदुलकर जैसा श्रेष्ठ खिलाडी है।
Mohan is the Dara Singh of my village. मोहन मेरे गॉँव का दारा सिंह है। यानि दारा सिंह जैसा बलवान है।
Follow us on Facebook S.K. English Classes
➤ The का प्रयोग 'First', 'Last', 'Second', 'Next' etc. के आगे होता है, अगर इनके बाद Countable Noun रहे।
I shall catch the first train.
Chandan is the next candidate.
➤ धार्मिक समुदाय (Religious Community), महान ग्रन्थ (Religious Book), समाचार पत्र (Newspaper), पत्रिका (Magazine), राजनीतिक दल (Political parties), संगठन, क्लब एवं कमिटी (Organisation, Club and Committee), नदी (River), नहर (Canal), सागर (Sea), महासागर (Ocean), खाड़ी (Bay), हवाई जहाज (Aeroplane), समुद्री जहाज एवं रेलगाड़ी (Ship and Train), सरकारी विभाग , बैंक तथा औद्योगिक घरानो (Government Sectors, Bank and Industrial Houses), ऐतिहासिक इमारतों तथा मरुभूमि (Historical Palaces and Deserts) के नाम के पहले The का प्रयोग किया जाता है।
➢ Religious Community → The Hindus, The Jews, The Muslims etc.
➢ Religious Book → The Vedas, The Quoran, The Bible etc.
➢ Newspaper → The Times of India, The Hindustan Times.
➢ Nationality Words (राष्ट्रीयता, नागरिकता सूचक शब्दों) के पहले भी The का प्रयोग किया जाता है।
The Indians, The Asians, The Japanese etc.
➢ Magazine → The Out Look, The India Today etc.
➢ Political Parties → The Bhartiya Janta Party, The Congress Party, The Janta Dal (U) etc.
➢ Organisation → The Vishwa Hindu Parishad, The R.S.S. etc.
➢ Club and Committee → The Rotary Club, The Ford Foundation etc.
➢ River → The Gange, The Sone, The Koshi etc.
➢ Canal → The Suez Canal, The Panama Canal etc.
➢ Sea → The Red sea, The Arabian Sea etc.
➢ Ocean → The Atlantic Ocean, The Pacific Ocean etc.
➢ Bay → The Bay of Bengal, The Gulf of Maxico.
➢ Aeroplane → The Vayudoot, The Indian Airlines etc.
➢ Ship → The Vikrant, The Titanic etc.
➢ Train → The Rajdhani Express, The Saptkranti Express etc.
➢ Government Sector → The Ministry of Finance, The Executive, The Legislature etc.
➢ Bank → The State Bank of India, The Punjab National Bank etc.
➢ Industrial Houses → The Reliance, The Raymond etc.
➢ Historical Palaces → The Red Fort, The Taj Mahal The Gateway of India.
➢ Deserts → The Sahara, The Thar, The Arabian Desert etc.
➤ पर्वत श्रेणी के नाम के पहले The का प्रयोग किया जाता है।
The Himalayas.
The Aps etc.
परन्तु पहाड़ या चोटी या जो पहाड़ एकवचन रूप में रहते है, उनके नाम के पहले The का प्रयोग नहीं किया जाता है। जैसे → Mount Everest, Mount Abu etc.
➤ देशों के नाम के पहले The का प्रयोग नहीं किया जाता है, लेकिन निम्न देशों के नाम के पहले The का प्रयोग किया जाता है।
The U.S.A., The U.S.S.R., The Soviet Union, The Nether Lands, The U.K. etc.
➤ द्वीप समूहों के नाम के पहले The का प्रयोग किया जाता है।
The West Indies, The Andamans etc.
NO ARTICLES
➤ भाषा, खेल, व्यक्ति, गाँव, शहर, राज्य, देश, महादेश, दिन, महीना, इत्यादि के नाम के पहले A,An, The का प्रयोग नहीं होता है।
Raju lives in Patna.
He came in March.
Hindi is our mother tongue.
➤ Uncountable Noun तथा Plural Noun का प्रयोग जब सामान्य अर्थ में हो, तब उसके पहले The का प्रयोग नहीं होता है। जैसे →
Tea is harmful.
Boys will be boys.
Water is useful for us.
Click on the Subscribe button to get latest update.
अगर इस Post से सम्बंधित कोई भी सुझाव या शिकायत हो तो Comment Box में जरूर बताये।
Comments
Post a Comment