Using "as though / as if" in sentences.
Use of "as if / as though"
as if और as though conjunctions हैं।
as if और as though का हिंदी अर्थ "मानो कि" या "जैसे" होता है।
इनका प्रयोग वैसे वाक्यों के साथ होता है, जो काल्पनिक होती है, वास्तविक नहीं होती है।
"वह ऐसे बोल रही है मानो कोई अभिनेत्री हो।" इस वाक्य में यह बताया जा रहा है कि वह अभिनेत्री नहीं है, परन्तु अभिनेत्री जैसा व्यवहार कर रही है।
ऐसे वाक्यों का Translation बनातें है।
वह ऐसे बोल रही है मानो कोई अभिनेत्री हो। She speaks as if she were an actress.
तुम तो ऐसे देख रहे हो जैसे कोई भूत देखा हो। You look as if you saw a ghost.
Note - (i) as if का प्रयोग as though से ज्यादा होता है।
(ii) as if / as though से start होने वाले Sentence imaginary होते है, अतः उन sentences में हमेशा Past Tense तथा Plural Verb का प्रयोग होता है।
Example :- वह तुम्हारा ऐसे पीछा करता है, जैसे कोई पागल कुत्ता हो।
He follows you as if he were a pet dog.
वह ऐसे चल रहा है मानो लंगड़ा हो।
He walks as if he were lame.
Note - (iii) as if / as though से start होने वाले Sentence में अगर हम Present Tense तथा subject के अनुसार verb का use करते है तो वह sentence imaginary नहीं होता है।
Example :- वह ऐसे बोल रही हैं जैसे बीमार हो।
She speaks as if she is ill. (वह वास्तव में बीमार है।)
She speaks as if she were ill. (वह बीमार नहीं है, दिखावा कर रही है।)
Watch The Video
दोस्तों, आप हमसे Facebook पर भी जुड़ सकते है https://www.facebook.com/skenglishclasses
हमारे YouTube Channel को जरूर Subscribe करे
https://www.youtube.com/channel/UCmA3DfgCDjRNFvzYyAgKOiQ?view_as=subscriber
हमें Instagram पर भी आप Follow कर सकते है।
Comments
Post a Comment